कमलनाथ ने कहा- आमजन इस बजट से खुद को ठगा महसूस कर रहा है, यह महंगाई बढ़ाने वाला बजट हैं

0
138

भोपाल। कमलनाथ ने शुक्रवार को केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए आम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा, “आमजन इस बजट से खुद को ठगा महसूस कर रहा है। आमजन के लिए इस बजट में कुछ नहीं है, यह महंगाई बढ़ाने वाला बजट है। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में राहत प्रदान करने के बजाय इसे और महंगा कर दिया गया है।” उन्होंने आगे कहा, “इस बजट में अभी भी 2022-2024 के सबको घर, बिजली सहित कई सपने दिखाए गए हैं। मध्यम वर्ग के लिए आयकर में कोई राहत प्रदान नहीं की गई है। किसानों की आय बढ़ाने के लिए, उन्हें कर्ज से राहत के लिए इस बजट में कुछ नहीं है।” कमलनाथ ने इस बजट को हर वर्ग के खिलाफ बताते हुए कहा, “किसान, गांव, गरीब, युवाओं के रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिलाओं और आमजन के लिए इस बजट में कुछ नहीं है। इस बजट से विकास की रफ्तार धीमी होगी। यह बजट जनता की उम्मीदों के विपरीत है। अच्छे दिन से इसका कोई सरोकार नहीं है।”
क्रांतिकारी है बजट : भाजपा उपाध्यक्ष और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केंद्र सरकार के बजट को जनहित की दिशा में क्रांतिकारी बताया है। चौहान ने ट्वीट में कहा कि बजट में सभी वर्गों के उत्थान एवं विकास का लक्ष्य स्पष्ट है। इससे देश और देशवासियों को एक नई शक्ति मिलेगी। उन्होंने कहा कि बजट भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करेगा, साथ ही देश के किसानों, युवाओं, मजदूरों, विद्यार्थियों, महिलाओं, वृद्धजनों सहित सभी वर्गों के लिए लाभकारी साबित होगा।