प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सत्ता में दोबारा आने के बाद नई दिल्ली और माले के बीच संबंधों को और मजबूती देने के लिए शनिवार की दोपहर मालदीव पहुंच गए। वह राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह के साथ वार्ता करेंगे।मालदीव के लिए निकलने से पहले एक बयान में पीएम मोदी ने कहा- हम मालदीव को एक महत्वपूर्ण साझीदार मानते हैं, जिसके साथ हमारी संस्कृति और कल्चर जुड़ा हुआ है। हाल के दिनों में मालदीव के साथ हमारे संबंध काफी प्रगाढ़ हुए हैं। मुझे विश्वास है कि मेरे इस दौरे से दोनों देशों की साझेदारी में और मजबूती आएगी। इससे पहले, मालदीव ने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान निशान इज्जुद्दीन देने की घोषणा की है। मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने शनिवार को यह घोषणा की। पीएम मोदी दोबारा से मंत्री पद संभालने के बाद पहले विदेशी दौरे पर मालदीप के लिए निकल गए हैं। मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने एक ट्वीट में कहा, राष्ट्रपति सोलिह ने विदेशी गणमान्य लोगों को दिए जाने वाले देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम की घोषणा की है। प्रधानमंत्री को शनिवार निशान इज्जुद्दीन से सम्मानित किया जायेगा। नमस्कार, स्वागतम। पीएम मोदी शनिवार से मालदीव के दो दिवसीय दौरे पर जायेंगे।