इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर पा सकते है नया आधार कार्ड

0
55

आज के वक्त में आधार कार्ड आम आदमी की पहचान के साथ ही कईं महत्वपूर्ण चीजों के लिए बेहद उपयोगी और जरूरी हो गया है। ऐसे में अगर यह खो जाए तो आपके लिए बड़ी मुश्किल खड़ी हो सकती है। हालांकि, आपको इससे घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि अगर आपका आधार कार्ड खो जाता है तो सिर्फ 50 रुपए खर्च करके आप इसे वापिस पा सकते हैं। दरअसल, अपना आधार कार्ड गुम हो जाने की स्थिति में आप भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के पोर्टल पर जाकर आधार रीप्रिंट के लिए अनुरोध कर सकते हैं। पोर्टल पर इसके अलावा भी कई अन्य सर्विस उपलब्ध हैं। आधार रीप्रिंट सर्विस के लिए 50 रुपए चार्ज लिया जाता है और यूजर के रजिस्टर्ड पते पर आधार की भौतिक कॉपी भेज दी जाती है। यूआईडीएआई की वेबसाइट के अनुसार, इस सर्विस के लिए भारतीय नागरिकों को सामान्य चार्ज देना होता है। अगर किसी यूजर का आधार कार्ड खो गया है या कहीं गलत जगह पहुंच गया है तो इसके जरिए नया आधार कार्ड मिल सकता है। इसी के साथ जिन लोगों के मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है वे भी अन्य किसी मोबाइल नंबर से आॅर्डर आधार रीप्रिंट के लिए आॅर्डर कर सकते हैं। आधार कार्ड रीप्रिंट के लिए चार्ज जीएसटी मिलाकर कुल 50 रुपए है। यूआईडीएआइ की आॅफिशियल वेबसाइट पर जाकर 12 अंकों के आधार नंबर या 16 अंकों के वर्चुअल आइडेंटिफिकेशन नंबर के जरिए आधार रीप्रिंट के लिए अनुरोध किया जा सकता है। इस सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए यूजर को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के जरिए पोर्टल पर लॉग इन करना है। यूजर की पहचान वेरिफाई करने के लिए मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा। रीप्रिंट के अनुरोध के बाद यूआईडीएआई 5 कार्य दिवसों में आधार कार्ड डाक विभाग को भेज देगा। डाक विभाग स्पीड पोस्ट सेवा के जरिए आधार कार्ड को यूजर के पते पर डिलीवर कर देगा।