आईसीसी क्रिकेट विश्व कप-2019 में अपना पहला मैच हार चुकी अफगानिस्तान और श्रीलंका की टीमें अपने दूसरे मुकाबले में एक दूसरे के सामने होंगी

0
51

इंग्लैंड एंड वेल्स की मेजबानी में आयोजित क्रिकेट विश्व कप 2019 में आज का मुकाबला अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच है। गौरतलब है कि श्रीलंका को विश्व कप के अपने पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों 10 विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा था। वहीं अफगानिस्तान की टीम को भी अपने पहले मुकाबले में आॅस्ट्रेलिया के हाथों 7 विकेट से शिकस्त झेलने पड़ी थी। इस मैच में दोनों टीमें जीत दर्ज कर विश्व कप में अपना खाता खोलना चाहेंगी। वैसे माजूदा परिस्थितियों में अफगानिस्तान की टीम श्रीलंका के मुकाबले अच्छा क्रिकेट खेलती हुई दिख रही है। श्रीलंकाई टीम जहां न्यूजीलैंड के खिलाफ सिर्फ 136 रन के स्कोर पर सिमट गई थी। वहीं, दूसरी ओर अफगानिस्तान ने आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ 207 रन का स्कोर बनाया था। जानिए यह मुकाबला कहां खेला जाएगा, कबसे खेला जाएगा और इसका लाइव प्रसारण आप कहां देख सकेंगे…. श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच यह मुकाबला 03 जून यानी सोमवार को कार्डिफ के सोफिया गार्डंस ग्रांउड पर खेला जाएगा। श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच होने वाला यह विश्व कप मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से शुरू होगा। स्थानीय समयानुसार यह मुकाबला सुबह 10.30 बजे से शुरू होगा।