अमेरिका में अब वीजा पाने के लिए देना होगा सोशल मीडिया का रिकॉर्ड

0
83

वाशिंगटन। अमेरिका में अब वीजा पाने के लिए लोगों को अपने सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया एकाउंट के उपयोग की जानकारी देना होगी। ऐसा सुरक्षा कारणों और यहां आने वाले विदेशियों की मॉनिटरिंग करने के लिए किया जा रहा है। इस मामले में विदेश विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने मीडिया को बताया कि हमने एक नई नीति अपनाई है। जिसके तहत वीजा आवेदकों को सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने और न करने को लेकर एक ड्रॉप डाउन मेनू में जानकारी देना होगी। इसमें केवल बड़ी कंपनियों को ही शामिल नहीं किया गया है बल्कि सभी साइटों की जानकारी देने की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। यही नहीं आवेदकों से अब करीब 15 वर्ष का बायोलॉजिकल डेटा लिया जाएगा, उदाहरण के तौर पर इन वर्षों में आपने कहां निवास किया, अध्ययन कहां से किया, आपका कार्यस्थल क्या था। यदि आपने जानकारी सही नहीं दी तो आपके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। इस मामले में एक अधिकारी ने कहा कि कुछ वर्षों में विश्व में विभिन्न स्थानों पर यह बात सामने आई है कि आतंकी सोशल मीडिया का उपयोग लोगों को भड़काने और अपनी वारदातों को अंजाम देने के लिए करते हैं। ऐसे में लोगों को लेकर जुटाई गई जानकारी से काफी मदद मिल सकती है। अमेरिकी वीजा आवेदक को अपने पांच साल के सोशल मीडिया के रिकॉर्ड के अलावा अपने पुराने पासपोर्ट का ब्योरा और नंबर, पांच साल के दौरान इस्तेमाल किए गए ईमेल एड्रेस की जानकारी भी देना होगी।