आईसीसी ने सौरव गांगुली समेत तीन भारतीयों को वर्ल्ड कप के लिए कमेंटेटर्स की लिस्ट में शामिल किया

0
79

 

दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने शुक्रवार को वर्ल्ड कप के लिए 24 सदस्यीय कमेंटेटरों की लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में जाने-माने पूर्व क्रिकेटर और ख्यात कमेंटेटर शामिल हैं। इस लिस्ट में सौरव गांगुली समेत तीन भारतीयों को जगह मिली हैं। वर्ल्ड कप का आयोजन इंग्लैंड और वेल्स में 30 मई से होगा।गांगुली हाल ही में संपन्न आईपीएल 2019 में दिल्ली कैपिटल्स के मेंटर थे। उनके मार्गदर्शन में दिल्ली टीम ने सात साल बाद प्लेआॅफ में प्रवेश किया था। गांगुली के अलावा पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर और ख्यात कमेंटेटर हर्षा भोगले को स्थान दिया गया हैं। इस टीम में तीन महिलाएं इशा गुहा, मेलानी जोंस और एलिसन मिचेल शामिल हैं। इस लिस्ट में पाकिस्तान के दो कमेंटेटर्स वसीम अकरम और रमीज राजा तथा बांग्लादेश के अतहर अली खान को जगह दी गई हैं। इस सूची में ग्रीम स्मिथ, ब्रैंडन मॅक्कुलम और शॉन पोलक जैसे दिग्गज भी शामिल हैं। इनके अलावा नासिर हुसैन, माइकल क्लार्क, इयान बिशप, मेलानी जोंस, कुमार संगकारा, माइकल आथर्टन, एलिसन मिचेल, ब्रैंडन मॅक्कुलम, ग्रीम स्मिथ, वसीम अकरम, शॉन पोलक, माइकल स्लेटर, मार्क निकोलस, माइकल होल्डिंग, इशा गुहा, पोमी म्बांग्वा, साइमन डुल, इयान स्मिथ, रमीज राजा, अतहर अली खान और इयान वार्ड शामिल है।वर्ल्ड कप में हर टीम को सभी 9 टीमों से खेलना होगा। वर्ल्ड कप की शुरूआत 30 मई से होगी लेकिन भारत को पहला मैच 5 जून को द. अफ्रीका से खेलना होगा। भारत तीसरे खिताब के लिए प्रयास कर रहा है जबकि द. अफ्रीका की निगाहें पहले खिताब पर रहेंगी।