आईपीएल 2019: मुंबई की कोलकाता पर जीत के साथ ही सनराइजर्स हैदराबाद के नाम आईपीएल में अनोखा रिकॉर्ड हुआ दर्ज

0
80

मुंबई इंडियंस ने रविवार को आईपीएल 2019 के अंतिम लीग मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स को 9 विकेटों से रौंदा। इस मैच में मुंबई जीताए कोलकाता हारा लेकिन इस परिणाम की वजह से सनराइजर्स हैदराबाद के नाम अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। सनराइजर्स ने जो करिश्मा किया, वो आईपीएल इतिहास में इससे पहले कभी नहीं हुआ था। वानखेडे स्टेडियम में हासिल इस धमाकेदार जीत के साथ मुंबई अंक तालिका में 18 अंकों के साथ शीर्ष पर पहुंच गया। दूसरी तरफ इस हार से कोलकाता नाइटराइडर्स प्लेआॅफ में पहुंचने में नाकाम रहा। उसके 12 अंक रहे, लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद भाग्यशाली साबित हुआ और 12 अंकों के साथ प्लेआॅफ में पहुंच गया। सनराइजर्स बेहतर नेट रनरेट (0.577) के कारण चौथे स्थान पर रहा जबकि केकेआर खराब नेट रनरेट (0.028) के कारण पांचवें स्थान पर रहा। आईपीएल के 12 सालों में यह पहला मौका रहा जब कोई टीम 12 अंकों के साथ प्लेआॅफ में पहुंची। इसकी मुख्य वजह यह रही कि सभी टीमें दोहरी संख्या में पहुंच गई। लीग चरण के बाद तीन टीमों के 18-18 अंक रहे और बेहतर नेट रनरेट के कारण मुंबई पहले स्थान पर रहा। रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर 11 अंकों के साथ आठवें और अंतिम क्रम पर रहा। यह आईपीएल इतिहास में पहला मौका रहा जब पहली और अंतिम टीम के बीच अंकों का अंतर इतना कम रहा।