ऐसे जानिए आपका आधार कार्ड कब और कितनी बार हुआ इस्तेमाल

0
78

नई दिल्ली। आधार कार्ड 12 अंकों का एक ऐसा नंबर है जो भारतीय नागरिकों को यूआईडीएआई द्वारा जारी किया जाता है। इसमें व्यक्ति की जनसांख्यिकीय के साथ ही साथ बायोमेट्रिक डेटा भी शामिल है। ये कई तरह की सरकारी योजनाओं और सब्सिडी के लाभ लेने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। आयकर विभाग से स्थायी खाता संख्या, सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत खाने का सामान पाने और पैन नंबर पाने के लिए भी आधार कार्ड होना अनिवार्य है। पिछले कई सालों से आधार की सुरक्षा को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। इन सवालों के मद्देनजर यूआईडीएआई की तरफ से एक सुविधा प्रदान की गई है, जिससे ये पता लगाना आसान है कि आपके आधार कार्ड का कहां और कब इस्तेमाल हुआ है। यूसेज हिस्ट्री के जरिए कोई भी धारक आसानी से पता लगा सकता है कि उसका आधार कार्ड कब और कितनी बार इस्तेमाल किया गया। इस तरह कर सकते हैं जांच – यूसेज हिस्ट्री जानने के लिए सबसे पहले यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और माई आधार के ड्राप डाउन बॉक्स पर क्लिक करें। इसके बाद आधार सर्विस सेक्शन में जाएं और आधार आॅथेन्टिकेशन हिस्ट्री विकल्प पर क्लिक करें। इस पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा। यहां पर आप 12 अंकों का आधार नंबर और कैप्चा कोड डालें। इसके बाद सेंड ओटीपी आॅप्शन पर क्लिक करें। यहां क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा और आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आ जाएगा। स्क्रीन पर खुले नए पेज में आॅथेन्टिकेशन टाइप आॅल लिखा होगा। इस पेज के ड्रॉप डाउन में डेमोग्राफिक, बायोमेट्रिक या ओटीपी जैसे आॅप्शन दिए होंगे। इन्हीं आॅप्शन में से किसी एक को सिलेक्ट करना होगा। अब यूजर को जितने दिन की हिस्ट्री देखनी है उसकी तारीख नीचे बॉक्स में डालें। नोट- ध्यान रहे कि इसमें पिछले 6 महीने में की गई आॅथेन्टिकेशन ही डेटाबेस ही उपलब्ध होगा। तीसरे आॅप्शन में नंबर आॅफ रिकॉर्ड्स डालें, बता दें कि इसमें आप केवल 50 अंकों तक ही भर सकते हैं। रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को इसमें लिखकर सब्मिट करते ही एक नया पेज खुल जाएगा। इस पेज पर आधार इस्तेमाल किए जाने की पूरी जानकारी होगी। बताते चलें कि, इस लिस्ट में आधार कार्ड के सफल और असफल तरीके से किए गए इस्तेमाल की सभी जानकारी होगी। इस लिस्ट को पासवर्ड से सुरक्षित पीडीएफ फाइल के रूप में भी डाउनलोड कर सकते हैं। इतना ही नहीं इस फाइल को खोलने के लिए पासवर्ड के तौर पर धारक को अपने नाम के शुरूआती चार अक्षर और उसके जन्म का साल डालना होगा। आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल होने पर फौरन यूआईडीएआई से संपर्क करें। यूआईडीएआई से संपर्क करने के साथ ही धारक 1947 पर कॉल या पर ईमेल कर गड़बड़ी की जानकारी दे सकते हैं