राहुल गांधी आज प्रदेश मे तीन चुनावी सभाओं को करेंगे संबोधित, सीएम गहलोत, डिप्टी सीएम सचिन पायलट व अन्य मंत्री रहेंगे मौजूद

0
90

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार को प्रदेश दौरे पर रहेंगे। राहुल आज को प्रदेश में अजमेर, जालोर और कोटा लोकसभा क्षेत्र में तीन चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए राहुल गांधी का प्रदेश में यह दूसरा दौरा है। इससे पहले राहुल गांधी वागड़-मेवाड़ के सियासी समीकरण साधने के लिए दो दिन पहले बेणेश्वर आए थे। राहुल गांधी गुरुवार को सुबह 11.30 बजे जालोर के रामसीन जाएंगे, वहां चुनाव सभा को संबोधित करने के बाद दोपहर 2 बजे अजमेर के बांदनवाड़ा जाएंगे। वहां से राहुल गांधी फिर 4 बजे कोटा जाएंगे। कोटा में स्टेडियम में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। राहुल गांधी के साथ सीएम अशोक गहलोत, डिप्टी सीएम सचिन पायलट और प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे भी रहेंगे। राहुल गांधी सुबह करीब 10.45 बजे दिल्ली से विशेष विमान से जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जोधपुर एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से 11.30 जालोर के रामसीन जाएंगे। तीनों सभाएं करने के बाद राहुल गांधी शाम को कोटा से जयपुर आएंगे। यहां एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। राहुल गांधी की सभाओं को लेकर कांग्रेस जोर-शोर से तैयारियों में जुटी है।