राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बड़ी पारी खेलना चाहेंगे विराट

0
139

रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर (आरसीबी) की टीम आईपीएल 2019 में अभी तक एक भी मैच जीत नहीं पाई है और कप्तान विराट कोहली किसी भी हाल में टीम को जीत दिलाने के लिए बेताब होंगे। आरसीबी का मंगलवार को मुकाबला सातवें क्रम पर काबिज राजस्थान रॉयल्स से है और इस टीम के खिलाफ विराट बड़ी पारी खेलना चाहेंगे। विराट की निगाहें टीम को जीत दिलाने के साथ ही आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के खास कीर्तिमान पर भी टिकी रहेगी जिससे वे मात्र 68 रन दूर हैं। विराट आईपीएल में 166 मैचों की 158 पारियों में 37.90 की औसत से 5003 रन बना चुके हैं। उन्होंने इस दौरान 4 शतक और 34 अर्द्धशतक भी लगाए हैं। इस लिस्ट में चेन्नई सुपर किंग्स ,सीएसके के सुरेश रैना 179 मैचों की 175 पारियों में 34.25 की औसत से 5070 रन बनाकर पहले स्थान पर मौजूद हैं। रैना ने 1 शतक और 35 अर्द्धशतकों की मदद से ये रन बनाए हैं। अब विराट यदि मंगलवार को 68 रन बना लेंगे तो वे रैना को पीछे छोड़कर शीर्ष पर पहुंच जाएंगे। इन दोनों खिलाड़ियों को किसी अन्य बल्लेबाज से खतरा नहीं है क्योंकि मुंबई इंडियंस के रोहित शर्मा 176 मैचों में 4587 रन बनाकर तीसरे स्थान पर है। विराट आईपीएल से पहले पिछले कुछ समय से अच्छे फॉर्म में चल रहे थे लेकिन इस टी20 लीग में उनका बल्ला रंग में नहीं दिख रहा है। वे शुरूआती तीन मैचों में कुल मिलाकर 18.33 की औसत से 55 रन ही बना पाए हैं। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 6, मुंबई इंडियंस के खिलाफ 46 और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 3 रन बनाए हैं। विराट ने 67 इंटरनेशनल टी20 मैचों में 50.28 की औसत से 2263 रन बनाए हैं। वै 255 टी20 मैचों में 40.82 की औसत से 7960 रन बना चुके हैं, इस लिहाज से देखा जाए तो विराट का प्रदर्शन इन दिनों स्तरीय नहीं चल रहा है लेकिन उन्हें लय में आने के लिए मात्र एक अच्छी पारी की दरकार होगी। वे राजस्थान के खिलाफ कमाल दिखाकर टीम को जीत दिलाने के साथ ही यह रिकॉर्ड भी अपने नाम करना चाहेंगे।