नेपाल में मची तबाही, भीषण तूफान के कारण 27 लोगों की मौत हो गई जबकि 400 लोग घायल

0
67

काठमांडू, प्रेट्र। नेपाल में आए भीषण तूफान के कारण भारी तबाही मची। तूफान की चपेट में आने से कम से कम 27 लोग मारे गए और 400 लोग घायल हो गए हैं। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि नेपाल के कुछ हिस्सों में भीषण तूफान आया। तूफान के कारण बड़े पैमाने पर क्षति हुई है। नेपाल सेना के प्रवक्ता ने बताया कि हमने किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए दो एमआइ-17 हेलिकॉप्टर तैयार रखे हैं। सिमारा में एक कार्गो प्लेन को भी तैयार रखा गया है। प्रभावित इलाकों में 100 जवानों को तैनात किया गया है। राहत व बचावकार्य जारी है। नेपाल आर्मी के प्रवक्ता ने बताया कि नेपाल में बारिश और तूफान की चपेट में आकर 27 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 400 लोग घायल हुए हैं। अधिकारियों ने कहा कि रविवार शाम दक्षिणी जिले बारा और साथ लगे परसा में तूफान ने कहर बरसाया। परसा के जिला पुलिस अधिकारी के मुताबिक, मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है। प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने हुई मौतों पर दुख जताते हुए मारे गए लोगों के प्रति गहरा शोक जाहिर किया है। उन्होंने प्रभावित परिवारों को सांत्वना दी है।