भारत-अमेरिका जाइंट वर्किंग ग्रुप में पाकिस्तान को आतंकियों के खिलाफ उठाने होगें सख्त कदम पर हुई अहम चर्चा

0
59

वाशिंगटन, एनएनआइ । भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका ने शुक्रवार को पाकिस्तान की धरती से संचालित आतंकवादी संगठनों के खिलाफ सार्थक एवं प्रभावशाली कदम उठाने पर जोर दिया है। दोनों देशों ने शुक्रवार को यहां संपन्न हुए भारत-अमेरिका काउंटर टेररिज्म जाइंट वर्किंग ग्रुप में आतंकवादी संगठनों द्वारा उत्पन्न खतरों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत-अमेरिका के बीच इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है। इस मौके पर दोनों देश इस बात पर एक राय थे कि पाकिस्तान को आतंकियों के खिलाफ सख्त कदम उठाना होगा। इस वर्किंग ग्रुप में भारत का नेतृत्व विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव महावीर सिंघवी ने किया। अमरिकी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विदेश विभाग के समन्वयक राजदूत नान सेल्स ने किया। बैठक में दोनों पक्षों ने आतंकवाद निरोधी सहयोग पर चर्चा की। दोनों देशों ने द्विपक्षीय संबंधों पर जोर दिया। इस मौके पर एक बार फिर भारत-अमेरिका ने आपस में समन्वय जारी रखने का संकल्प लिया। अमेरिका ने एक बार फिर आतंकवादी मोर्चे पर भारत को पूरे सहयोग का पूरा भरोसा दिलाया। वर्किंग ग्रुप में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव 2396 में उल्लिखित महत्वपूर्ण प्रावधानों और दायित्वों के अनुरूप सूचनाओं को साझा करने पर जोर दिया गया। दोनों देशों ने आतंकवाद विरोधी चुनौतियों और इस बाबत किए जा रहे प्रयासों को भी रेखांकित किया। इसमें आतंकवादी संगठनों के वित्तीय पोषण, आतंकवादियों द्वारा इंटरनेट का उपयोग जैसे कई मुद्दों पर चर्चा हुई।