चुनाव आयोग ने वीवीपीएटी पर्चियों के इलेक्टॉनिक वोटिंग मशीन से मिलान मामले का सुप्रीम कोर्ट में विरोध जताया

0
54

नई दिल्ली – चुनाव आयोग ने वीवीपीएटी पर्चियों के इलेक्टॉनिक वोटिंग मशीन से मिलान का मामले का सुप्रीम कोर्ट में विरोध जताया है। बता दें कि विपक्ष के करीब 21 नेताओं ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। विपक्षी दलों ने ईवीएम मशीनों से वीवीपीएटी मिलान का प्रतिशत बढ़ाकर 50 फीसद करने की मांग की है। इससे पहले हुई सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने ईवीएम और वीवीपीएटी मामले को लेकर चुनाव आयोग से पूछा था कि अगर कोर्ट इस मामले पर कोई आदेश देता है, तो आयोग को उसे मानने में क्या दिक्कत है। कोर्ट ने आयोग से गुरुवार तक जवाब मांगा था। मामले में 1 अप्रैल को फिर सुनवाई होगी। आयोग ने तब भी मांग का विरोध करते हुए कहा था कि इसे बढ़ाने की जरूरत नहीं है। आयोग ने दलील दी थी कि अभी प्रति विधानसभा दर से वीवीपीएटी मिलान होता है और उसमें कभी अंतर नहीं पाया गया। आयोग ने कहा कि वह खुद चुनाव प्रक्रिया को सुदृढ़ करने के लिए समय समय पर कदम उठाता रहता है।