राहुल गांधी चुनावी सभा के लिए हेलिकॉप्टर से सूरतगढ़ पहुंचे।

0
108

जयपुर – राहुल गांधी चुनावी सभा के लिए हेलिकॉप्टर से सूरतगढ़ में वायु सेना के स्टेशन पर पहुंचे। वहां से सभास्थल तक सड़क मार्ग से गए। डिप्टी सीएम सचिन पायलट चालक बने। सीएम अशोक गहलोत पीछे की सीट पर बैठे थे।कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को राजस्थान के सूरतगढ़ और बूंदी में रैलियां कीं। जयपुर में बूथ ट्रेनर्स के सम्मेलन में भी हिस्सा लिया। राहुल ने कहा- भाजपा के साथ हमारी विचारधारा की लड़ाई है। हम उन्हें खत्म नहीं करेंगे, लड़ेंगे। ठीक है एक बार तुक्का लग गया 2014 में। हिंदुस्तान की इतिहास देखें तो उन्हे पता चलेगा कि जो नफरत करता है वो हारता है। पिछले पांच साल से मोदी दो हिंदुस्तान बनाने की कोशिश कर रहे हैं। एक अमीर लोगों का हिंदुस्तान। दूसरा गरीबों, किसानों और बेरोजगारों का हिंदुस्तान। इस देश का एक झंडा है तो एक हिंदुस्तान होना चाहिए।