टीम की फील्डिंग को लेकर कुछ ऐसा बोले धोनी

0
55

आइपीएल 2019 चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार 26 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स को उनके ही घर में छह विकेट से हरा दिया। मैच के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने बताया कि उन्हें टीम से क्या शिकायत है, लेकिन साथ ही उन्होंने इस समस्या का समाधान भी बताया। धौनी टीम की फील्डिंग से खुश नहीं हैं, लेकिन उन्होंने साथ ही ये भी कहा कि वो नहीं चाहते कि खिलाड़ी एक्स्ट्रा एफर्ट लगाकर चोटिल हो जाएं। धौनी ने मैच के बाद कहा, पहली पारी में हमने जितना सोचा था विकेट में उससे ज्यादा टर्न था। दूसरी पारी में ओस के चलते बल्लेबाजों के लिए थोड़ी आसानी हो गई थी। गेंदबाजों ने उन्हें 150 के अंदर रोक कर शानदार प्रदर्शन किया। बल्ले पर गेंद तेजी से आती है, तो हमारे बल्लेबाज इसको पसंद करते हैं और जब ऐसा होता है तो हमारी टीम और बेहतर लगती है। हम चेन्नई के विकेट को लेकर उलझन में थे कि यह स्पिन ज्यादा करेगा या धीमा विकेट होगा। शुरूआत में लुंगी एनगिडी का चोटिल होना हमारे लिए बड़ा झटका था। क्योंकि वो हमारी टीम में सबसे तेज गेंदबाज था, लेकिन उसके अलावा टीम बैलेंस्ड है। उन्होंने आगे कहा, मुझे नहीं लगता कि हम टूनार्मेंट में अच्छी फील्डिंग करने वाली टीम बनेंगे लेकिन हम सेफ फील्डिंग साइड बन सकते हैं। हमें उस पर काम करना होगा। कप्तान के तौर पर मैं अपने 11 खिलाड़ियों पर फील्डिंग का एक्स्ट्रा प्रेशर नहीं डाल सकता, जिससे वो चोटिल हो जाएं। हम कुछ रन फील्डिंग के दौरान खर्च सकते हैं अगर खिलाड़ी अपने अनुभव से बैट और बॉल से उस एक्स्ट्रा रन की भरपाई करते जाएं। कुल मिलाकर हमारे लिए यह अच्छी जीत रही।