हिना खान ने सीरियल के सेट पर जमकर होली खेली, वीडियो हो रहा वायरल

0
139

होली के त्योहार की धूम पूरे देश में गूंजने लगी है और रंगों का फुहारें हर जगह नजर भी आ रही हैं। टेलीविजन कलाकारों ने सीरियल के सेट पर ही होली की धमाचौकड़ी शुरू कर दी है। बिग बॉस फेम और कसौटी जिंदगी के में कोमोलिका का किरदार निभा रहीं हिना खान ने सीरियल के सेट पर जमकर धमाचौकड़ी मचाई और जमकर होली खेली है। हिना खान का होली वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और इस वीडियो में हिना खान पूरी तरह से रंग में डूबी हुई नजर आ रही हैं कि उनकी शक्ल तक पहचान में नहीं आ रही हैं। हिना खान का रंग से बुरा हाल है। लेकिन फिर भी वे होली खेलने से बाज नहीं आ रही हैं। फिर सेट पर साथी कलाकारों के साथ होली की मस्ती का तो अलग ही मजा है। हिना खान भरपूर मस्ती के मूड में हैं और सेट पर जमकर धमाचौकड़ी भी मचा रही हैं। कसौटी जिंदगी के सेट से एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पूरी टीम एक्ट्रेस पूजा बनर्जी को रंग लगा रही है। पूजा बनर्जी को टीम ने जमीन पर लिटा रखा है और जमकर उनके रंग लगाया जा रहा है। पूजा बनर्जी कसौटी जिंदगी के में निवेदिता का किरदार निभा रही हैं। लेकिन हिना खान और उनकी टीम का ये वीडियो होली के मूड के मुताबिक है और उनके फैन्स को खूब पसंद आने वाला है।