फिल्म कलंक का पहला गाना हुआ रिलीज, इसे माधुरी दीक्षित और आलिया भट्ट पर फिल्माया गया

0
196

एक हफ्ते पहले करण जौहर ने अपने सोशल अकाउंट पर फिल्म कलंक का प्रचार शुरू किया था। अब इस फिल्म का पहला गाना रिलीज हुआ है। इस गाने के बोल हैं- घर मोरे परदेसिया। इसे माधुरी दीक्षित और आलिया भट्ट पर फिल्माया गया है। कुछ दिन पहले ही इसका टीजर रिलीज हुआ है। बेहद गंभीर ये महसूस हो रही है। हर किरदार एक अलग तरह के तनाव में डूबा नजर आ रहा है। जैसा माहौल चल रहा है, उससे उलट यह टीजर है, मजा-मस्ती इससे छूकर भी नहीं गुजरी है। यह बीते जमाने में ले जाता है और दुनिया से कटा-कटा सा लगता है। बता दें कि फिल्म की रिलीज डेट बदली गई है और अब यह दो दिन पहले रिलीज होगी। पहले यह फिल्म 19 अप्रैल को लगने वाली थी, अब यह 17 अप्रैल को रिलीज होगी। वैसे इसके सामने हॉलीवुड की बड़ी फिल्म एवेंजर्स रिलीज हो रही है। करण की टीम को इसकी भारी चिंता है क्योंकि इस फिल्म की पिछली कड़ियों ने भारत में जबरदस्त कमाई की थी। पहली झलक में आलिया भट्ट और वरुण धवन को एक नाव पर देखा जा सकता है। बताते चलें कि कलंक एक पीरियड ड्रामा है, जो कि 40 के दशक की एक प्रेम कहानी है। इस फिल्म का पहला पोस्टर शेयर करते हुए करण जौहर काफी इमोशनल हो गए और उन्होंने इस फिल्म से जुड़ी कुछ खास यादें फैंस से साथ शेयर की है। कलंक एक मल्टी-स्टारर फिल्म है, जिसमें आलिया भट्ट और वरुण धवन के अलावा माधुरी दीक्षित, आदित्य रॉय कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, संजय दत्त और कुणाल खेमू नजर आएंगे। इस फिल्म को अभिषेक वर्मन ने डायरेक्ट किया है।