अजलान शाह कप हॉकी चैंपियनशिप में भारत की युवा खिलाड़ियों से सज्जित टीम हिस्सा लेगी।

0
103

अजलान शाह कप हॉकी चैंपियनशिप में भारत की युवा खिलाड़ियों से सज्जित टीम हिस्सा लेगी। कई शीर्ष खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण बाहर हैं मिडफील्डर मनप्रीत सिंह टीम की अगुवाई करेंगे। बुधवार को 18 सदस्यीय भारतीय टीम का चयन किया गया। टीम में ज्यादातर युवा खिलाड़ी हैं। मनप्रीत के साथ डिफेंडर सुरेंदर कुमार को उप कप्तान बनाया गया है। इस साल अजलन शाह कप “इपोह” में 23 से 30 मार्च के बीच खेला जाएगा। भारत के अलावा मेजबान मलेशिया, कनाडा, कोरिया, दक्षिण अफ्रीका और एशियाई खेलों का स्वर्ण पदक विजेता जापान टूनार्मेंट में भाग लेगा।