आईसीसी ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई से कहा है कि विश्वस्तरीय प्रतियोगिताएं कराने के लिएके टैक्स की भरपाई खुद करनी होगी।

0
46

नई दिल्ली: आईसीसी ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई से कहा है कि उसे 2021 टी-20 वर्ल्ड कप और 2023 वनडे वर्ल्ड कप जैसी विश्वस्तरीय प्रतियोगिताएं कराने के लिए 2.10 करोड़ डॉलर करीब 149 करोड़ रुपए, के टैक्स की भरपाई खुद करनी होगी। हालांकि, बीसीसीआई ने इस मामले में फैसला लेने के लिए लोकसभा चुनाव खत्म होने तक का समय मांगा है। आईसीसी ने उसकी यह मांग मान ली है।
:विश्वस्तरीय टूनार्मेंट के लिए आईसीसी को सदस्य देशों से टैक्स में छूट मिलती है।
:भारत में 2016 में हुए टी-20 वर्ल्ड कप के लिए आईसीसी को कर में कोई छूट नहीं मिली।