राजकुमार राव अब एक नई हॉरर कॉमेडी में काम करने जा रहे हैं।

0
113

सुपरहिट हॉरर.कॉमेडी फिल्म स्त्री से दर्शकों का दिल जीत चुके राजकुमार राव अब एक नई हॉरर कॉमेडी में काम करने जा रहे हैं। प्रोड्यूसर दिनेश विजन और फिल्म फुकरे के डायरेक्टर मृगदिप सिंह लांबा इस फिल्म को मिल कर प्रोड्यूस करेंगे। ये दोनों पहली बार साथ काम करने जा रहे हैं। फिल्म के डायरेक्टरए लीड एक्ट्रेस और बाकी कास्ट अभी तय नहीं हुई है पर जल्द ही इस पर भी खुलासा हो जाएगा। फिल्म में राजकुमार राव के अलावा इस फिल्म में फुकरे फेम वरुण शर्मा भी नजर आने वाले हैं। वरुण शर्मा फुकरे में चूचा के किरदार से काफी हिट हुए थे। फिल्म में राजकुमार राव के अपोजिट लीड रोल में कौन सी एक्ट्रेस नजर आने वाली हैए ये भी अभी तक साफ नहीं है। राजकुमार की ये दूसरी हॉरर कॉमेडी फिल्म होगी। इस फिल्म के अलावा राजकुमार राव दिनेश विजन के साथ ष्मेड इन चाइना में भी काम कर रहे हैं। इस फिल्म में राजकुमार राव के मौनी रॉय अहम भूमिका में नजर आने वाली है।