नई दिल्ली । पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। पाकिस्तान के झूठ की पोल मीडिया रिपोट्र्स में खोली जा रही हैं वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उच्च स्तरीय बैठक कर रहे हैं। भारत और पाकिस्तान की वायुसीमा में आने.जाने वाली अंतरराष्ट्रीय उड़ाने भी प्रभावित होनी शुरू हो गई हैं। इस बीच खबर आई है कि भारतीय लड़ाकू विमानों को तैयार रहने को कहा गया है। सुरक्षा मामलों के जानकारों का कहना है कि ऐसी स्थिति युद्ध शुरू होने के बाद होती है। विंग कमांडर यरिटायर्ड सीके शर्मा ने कहा. ऐसा तभी किया जाता है जब लड़ाई शुरू हो गई हो। वायुसेना को ये समझना होगा कि युद्ध होना है वह शुरू हो गया है। यह दिमाग में रखें तो हर सेकंड बहुत जरूरी होता है इसे ओआरपी अलर्ट भी कहा जाता है। भारतीय सेना हर क्षेत्र में पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रही है।आज सुबह केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को आंतरिक सुरक्षा पर चर्चा के लिए यहां एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की । यह बैठक भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान में आतंकी संगठन जैश.ए.मोहम्मद यजेईएमद्ध के सबसे बड़े प्रशिक्षण शिविर पर भारतीय वायुसेना द्वारा की गई बमबारी के एक दिन बाद हुई। सूत्रों ने कहा कि मंगलवार के हवाई हमले के बाद इस बैठक में जम्मू एवं कश्मीर के वर्तमान हालात सहित खुफिया जानकारी व आगे की रणनीति पर चर्चा की गई। बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार यएनएसए अजीत डोभाल, गृह सचिव राजीव गौबा, इंटेलीजेंस ब्यूरो प्रमुख राजीव जैन व रिसर्च एंड एनालिसिस विंग यआर एंड एडब्ल्यूद्ध के प्रमुख अनिल कुमार धस्माना के अलावा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।