इस्लामाबाद । पाकिस्तान में स्थित आतंकी कैंपों पर भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक के बाद से पड़ोसी देश बौखलाया हुआ है। इस बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने आनन.फानन में नेशनल कमांड अथोरिटी एनसीए की बैठक बुलाई है। इस कमेटी में प्रधानमंत्री विदेश मंत्री और गृह मंत्री समेत सेना के अधिकारी होते हैं। खास बात ये है कि इसी कमेटी के पास परमाणु बम का बटन होता है। बता दें कि भारतीय वायुसेना की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाक संसद में इमरान शेम.शेम के नारे लगे थे। वहीं इमरान खान आज संसद के संयुक्त सत्र में भी ताजा हालात पर बयान दे सकते हैं। दूसरी ओर पाकिस्तान सेना के मेजर जनरल आसिफ गफूर ने भारत की कार्रवाई के बाद एक प्रेस कन्फ्रेंस में कहा है कि हम चैंकाने वाली कार्रवाई करेंगे। हमारा जवाब बिल्कुल अलग होगा। गफूर ने कहा है कि बुधवार को संसद के दोनों सदनों का संयुक्त सत्र है। प्रधानमंत्री ने एनसीए की बैठक भी बुलाई है। सभी जानते हैं एनसीए की बैठक मतलब क्या पाकिस्तान में परमाणु हथियारों की देखरेख और परमाणु हमले से जुड़े फैसले लेने का अधिकार एनसीए के पास है। इसका गठन परवेज मुशर्रफ के कार्यकाल में हुआ था। मालूम हो पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए भारतीय वायुसेना ने मंगलवार तड़के पाकिस्तान में घुसकर जैश.ए.मोहम्मद के आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। वायुसेना के करीब 12 मिराज विमानों ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। मंगलवार को विदेश मंत्रालय की तरफ से इस आॅपरेशन की पुष्टि भी की गई है। हालांकि पाकिस्तान ने किसी तरह के बड़ा नुकसान होने से इनकार किया है। इस एयर स्ट्राइक के बाद सीमा पर भारत का एयर डिफेंस सिस्टम हाई अलर्ट पर है।