संगठन के प्रमुख संरक्षक राष्ट्रीय स्तर पर संघ को ले जाने , ईश्वर से प्रार्थना है कि इस शोक की घड़ी में शोकाकुल परिवार को धीरज और शांति प्रदान करे ।

0
227

गरियाबन्द कर्मचारी संघठन में भारी शोक की लहर फैल गयी कोविड 19 को देखते हुए सोसल मीडिया के माध्यम से शोक प्रकट कर श्रधंजलि दी गयी कर्मचारियों के म प्र के समय से सरकार से कर्मचारी हितो की मांगों को पुरा कराया अखिल भारतीय कर्मचारी संघठन में छत्तीसगढ़ को अलग पहचान दिए कई पदों पर रहते हुए सभी के लड़ाई लड़ना सिखाया ऐसे महान कर्मचारी नेता का जाना कर्मचारी जगत के लिए बहुत अपूरणीय छती हैं आज कर्मचारी संघठनो ने श्रधंजलि देने वालो में गरियाबन्द के लखन साहू जी संरक्षक कर्मचारी संघ बसन्त त्रिवेदी अनूप महाडिक तेजेश शर्मा कोमल ध्रुव रोशन पटेल पन्ना देववंशी बसन्त मिश्र उमाशंकर साहू सुनील सिंगोर शिव सिन्हा हुकुम सिन्हा एम आर खान ।। दिनेश सांडिल्य वरुण चक्रधारी जैसे बहुत से कर्मचारी ने शोक व्यक्त किया है।।