नई दिल्ली। उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा के बाद गुरुवार को अधिकतर इलाकों में शांति का माहौल है। आज फिलहाल हिंसा की खबर नहीं मिली है। दिल्ली में उपद्रवियों की हिंसा के बाद आज पांचवें दिन मारने वालों की संख्या 32 तक पहुंच गई है। वहीं घायलों की तादाद 200 के पार बताई जा रही है। बता दें कि बुधवार को भारतीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने भी हिंसा वाले इलाके का दौरा कर हालात का जायजा लिया था। भारी संख्या में पुलिस और अर्द्धसैनिक बल की तैनाती के कारण बुधवार को उपद्रवी गायब नजर आए। हिंसा से मरने वालों की संख्या बुधवार को 28 पहुंच गई, जबकि करीब 250 घायलों को उपचार के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां 30 से अधिक की हालत नाजुक बताई जा रही है।
शिक्षा
सहायक शिक्षक फेडरेशन 05 को करेंगे मुख्यमंत्री निवास का घेराव
गरियाबंद जिला के विकास खण्ड मैनपुर के सहायक शिक्षक विगत 29 अगस्त को धुरवागुड़ी में बैठक आहूत कर छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक...