बालाकोट एयर स्ट्राइक को आज एक साल पूरा, पूर्व वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ ने कहा- हम संदेश देना चाहते थे कि हम ‘घुसकर मारेंगे’ चाहे आप कहीं भी हो

0
72

नई दिल्ली। बालाकोट एयर स्ट्राइक को आज एक साल पूरा हो गया है। भारत पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों की शहादत का बदला 26 फरवरी 2019 के दिन बालाकोट में एयर स्ट्राइक कर लिया गया था। भारतीय सेना ने एयर स्ट्राइक कर आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था। इस स्ट्राइक में कई आतंकी मारे गए थे। इसपर पूर्व वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ ने कहा कि एक साल बीत चुका है और हम संतुष्टि के साथ पीछे मुड़कर देखते है। हमने बहुत कुछ सीखा है, बालाकोट के संचालन के बाद बहुत सारी चीजें लागू की गई हैं। उन्होंने आगे कहा कि हम संदेश देना चाहते थे कि हम ‘घुसकर मारेंगे’ चाहे आप कहीं भी हो।