छिन्दवाडा। मुख्यमंत्री कमलनाथ आज जिले के तामिया में आयोजित कार्यक्रम को मुख्यअतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि वर्तमान आवश्यकता युवा पीढ़ी को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है। कौशल विकास केन्द्रों के द्वारा जिले के तामिया और हर्रई के युवाओं को रोजगार प्रदान किये जा रहे है। यहां के युवा भविष्य को बेहतर बनाकर सशक्त प्रदेश एवं राष्ट्र निर्माण में अपनी महती भूमिका निभायेंगे। उन्होंने कहा कि पर्यटन की अपार संभावनाओं को देखते हुये इस क्षेत्र में आर्थिेक गतिविधियों को बढ़ाया जा रहा है । इससे स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेंगे और उनकी आर्थिक स्थिति बेहतर हो सकेगी ।
Home मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री कमलनाथ तामिया आयोजित कार्यक्रम को मुख्यअतिथि के रूप में संबोधित किया,...