अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी को गुजरात की राजधानी अहमदाबाद पहुंचेंगे

0
69

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी से दो दिन के लिए भारत दौरे पर आ रहे हैं। यहां से डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी को गुजरात की राजधानी अहमदाबाद पहुंचेंगे। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ट्रंप का 22 किलोमीटर का रोडशो होगा। इस रोडशो को देखने के लिए 50,000 लोगों के आने की उम्मीद है। वहीं, उनके इस दौरे से पहले उनके कार्यक्रम का नाम बदलकर ‘नमस्ते ट्रंप’ कर दिया गया है। शहर में अमेरिकी राष्ट्रपति के स्वागत की तैयारियां पूरे जोर-शोर से हो रही है। वहीं, ट्रंप के आने से पहले उनकी अहमदाबाद यात्रा की थीम में परिवर्तन किया गया है। दरअसल, ट्रंप की यात्रा के लिए अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में एक कार्यक्रम होने वाला है, जिसका नाम ‘केम छो ट्रंप’ रखा गया था, लेकिन अब इसका नाम बदलकर ‘नमस्ते ट्रंप’ कर दिया गया है। अमहदाबाद नगर निगम ने इसकी जानकारी दी है। सूत्रों के अनुसार, यह कदम इसलिए उठाया गया है ताकि इस कार्यक्रम को देशव्यापी स्वरूप दिया जा सकें। जानकारी के अनुसार ट्रंप के स्वागत के लिए एयरपोर्ट से लेकर गांधी आश्रम और गांधी आश्रम से मोटेरा स्टेडियम तक 2 रोड शो होंगे। 22 किलोमीटर के इस रोड शो को दो हिस्सों में बांट कर अलग-अलग नाम दिए गए हैं। एयरपोर्ट से गांधी आश्रम तक के रोड शो को ‘इंडिया शो’ और गांधी आश्रम से इंदिरा ब्रिज तक के रोड शो को ‘विवधता में एकता’ नाम दिया गया है।