सैन्य-सुधार की तरफ बड़ा कदम उठाने की दिशा में साल 2022 तक देश में ‘थियेटर कमांड’ बन जायेगा- विपिन रावत

0
55

नई दिल्ली। सैन्य-सुधार की तरफ बड़ा कदम उठाने की दिशा में साल 2022 तक देश में ‘थियेटर कमांड’ बना दी जाएंगी। इसके अलावा जम्मू कश्मीर और दक्षिण भारत सहित पूरे हिंद महासागर के लिए जल्द ही एक अलग ज्वाइंट कमांड बनाई जाएगी, जो पेनिनसुला कमांड के नाम से जानी जाएगी। इस‌ बात की घोषणा खुद चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत ने की है‌। जनरल रावत के मुताबिक, देश की सेनाओं के एकीकरण के लिए देश में दो से पांच थियेटर कमांड (कमान) बनाए जाएंगी,‌ लेकिन उससे पहले देश में कम से कम चार साझा (ज्वाइंट) कमांड बनाई जाएंगी। जैसे ही ये ज्वाइंट कमांड बनकर तैयार हो जाएंगी, देश की सेनाओं के एकीकरण के लिए थियेटर कमांड बना दी जाएंगी। इन थियेटर कमांड में तीनों सेनाएं यानि थलसेना, वायुसेना और नौसेना एक साथ मिलकर काम करेंगी। सीडीएस रावत ने इस बात की घोषणा सोमवार को राजधानी दिल्ली स्थित साउथ ब्लॉक में की।

भारत से पहले चीन और अमेरिका जैसे देशों में काफी सालों से थियेटर कमांड बन चुकी हैं। चीन की एक थियटेर (पश्चिमी) कमांड ही पूरे भारत को दिखती है। इसी तरह अमेरिका ने पूरी दुनिया को अलग-अलग कमांड में बांट रखा है और उसके मुताबिक ही तीनों सेनाओं की तैनाती होती है। जनरल रावत ने कहा, “हम जरूरी नहीं है कि किसी देश की कमांड-मॉडल की कॉपी करें। हम अपने देश की सुरक्षा चुनौतियों के अनुरूप ही थियेटर कमांड तैयार करेंगे। थियेटर कमांड में भौगौलिक-बंटवारा कर दिया जाता है और फिर उसके अनुरूप सेनाओं की तैनाती की जाती है।” जनरल रावत ने उदाहरण देते हुए कहा, “अभी चीन सीमा की रखवाली की जिम्मेदारी थलसेना की तीन कमांड (कमान) और वायुसेना की भी तीन कमांड की है, लेकिन आने वाले समय में चीन सीमा की जिम्मेदारी सिर्फ एक थियेटर कमांड की होगी, जिसमें थलसेना और वायुसेना दोनों मिलकर काम करेंगी। सीडीएस ने इस बात की भी घोषणा की कि नौसेना की मुंबी स्थित पूर्वी कमान और विशाखापट्टनम स्थित पश्चिमी कमान को मिलाकर अब एक पेनिनसुला कमान बना दी जाएगी, यानि गुजरात के सिर क्रीक से लेकर बंगाल के सुंदरवन तक के तटों से लेकर पूरे हिंद महासागर की सुरक्षा का जिम्मा इसी पेनेनिसुला कमान के पास होगा। त्रिवंदरम स्थित वायुसेना की दक्षिण कमान को भी इसी कमान में मिला दिया जाएगा।