गुना में हजारों की संख्या में युवाओं ने लगाया दौड़, पुलवामा में हुए शहीदों को दी श्रद्धांजलि

0
84

गुना(मध्य प्रदेश)। पुलवामा में हुए शहीदों को श्रद्धांजलि देने बमोरी से 45 किलोमीटर की दौड़ लगाकर हजारों युवक युवतियां पहुंचें। गुना की फिजिकली एकेडमी टीम गुरुवार को 20 गांव पार करके बमोरी पहुंची। 14 फरवरी 2 से 5 बजे तक शहादत जयंती मनाई जाएगी। इसमें करीबन 20 से 25 प्रस्तुतियां होगी। इसमें हजारों युवा युवतियां भाग लेंगे।