बिल गेट्स ने खरीदा 4,600 करोड़ का सुपरयाट

0
59

नई दिल्ली। माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने शानदार सुपरयॉट खरीदा है। यह सुपरयॉट केवल लिक्विड हाइड्रोजन पर चलता है। मतलब साफ है कि यह सुपरयॉट ईंधन के बाइप्रोडक्ट में केवल पानी ही उत्सर्जित करती है। रिपोर्ट्स में इसकी कीमत 645 मिलियन डॉलर (करीब 4,600 करोड़ रुपये) बताई जा रही है। पिछले साल ही इस सुपरयॉट का प्लान मोनेको यॉट शो में जारी किया गया था। अब तक के सबसे महंगे सुपरयॉट में से यह एक है, जिसकी कुल लंबाई 370 फीट है। इस सुपर लग्जरी याट में जिम, योग स्टूडियो, मसाज पार्लर और स्वीमिंग पूल भी है। इस सुपरयाट की सबसे खास बात यह है कि इसमें एक बार लिक्विड हाइड्रोजन भरने के बाद यह करीब 6437 किलोमीटर चलेगी। इस सुपरयाट का नाम एक्वा है। बिल गेट्स इस सुपरयाट को 2024 में हासिल कर सकेंगे। इसे बनाने वाली कंपनी ने कहा है कि इस सुपर लग्जरी ईको-फ्रेंडली याट को बनाने में करीब चार साल का समय लगेगा। बिल गेट्स से मिले पैसों के जरिए इसका निर्माण और तेजी से होगा। एक्वा सुपरयाट के अंदर होम सिनेमा थियेटर भी है। जहां एक साथ 20 लोग बैठकर फिल्म का मजा भी ले सकते हैं। एक्वा सुपरयाट की गति करीब 32 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसके अंदर 4 गेस्ट रूम, 2 वीआईपी स्टेट रूम और 1 पवेलियन है। बिल गेट्स छुट्टियों में सुपरयॉट पर ट्रैवल के लिए कई बार पहले भी चर्चाओं में रह चुके हैं। हालांकि यह पहली बार है कि उन्होंने खुद की कोई सुपरयॉट खरीदने का फैसला किया है। इसके पहले वो अपने समर ट्रिप्स के लिए किराए पर लिए गए यॉट्स का इस्तेमाल करते रहे हैं।