मिली जानकारी के अनुसार निर्भया केस के दोषी आरोपी में से एक अक्षय कुमार की दया याचिका भी माननीय राष्ट्रपति जी द्वारा खारिज कर दी गई है जिससे दोषियों को फाँसी का फंदा और नजदीक आता दिख रहा है
जाने किसके पास कितने विकल्प शेष है
अक्षय ठाकुर :-चारों दोषियों में से एक अक्षय कुमार के पास फिलहाल कोई विकल्प नहीं है। पुनर्विचार याचिका खारिज होने के अलावा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी उसकी दया याचिका खारिज कर चुके हैं।हालांकि, दया याचिका खारिज होने के बाद वह सुप्रीम कोर्ट में इसे चुनौती भी दे सकता है।
मुकेश सिंह : मुकेश कुमार सिंह के पास फिलहाल कोई विकल्प नहीं है। पुनर्विचार याचिका खारिज होने के अलावा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी उसकी दया याचिका खारिज कर चुके हैं।
विनय कुमार शर्मा : सिर्फ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के समक्ष दया याचिका दायर करने का ही एकमात्र विकल्प बचा हुआ है। हालांकि, दया याचिका खारिज होने के बाद वह सुप्रीम कोर्ट में इसे चुनौती भी दे सकता है।
पवन कुमार गुप्ता : चारों दोषयों में से सिर्फ पवन गुप्ता के पास सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव पिटीशन और राष्ट्रपति के पास दया याचिका दायर करने का विकल्प शेष है।