मामल्लापुरम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच दूसरी अनौपचारिक शिखर वार्ता के लिए तमिलनाडु का ऐतिहासिक महाबलीपुरम (मामल्लापुरम) सुरक्षा के लिहाजसे अभेद्य किले में तब्दील हो गया हैं। सुरक्षा इंतजामों के साथ ही सुंदरता के भी उम्दा प्रबंध किए गए हैं। जिनपिंग शुक्रवार दोपहर 2.10 बजे चेन्नाई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरेंगे। वहां से वह 50 किलोमीटर दूर स्थित महाबलीपुरम लग्जरी कार हांगकी से जाएंगे। वह शुक्रवार और शनिवार को कई दौर की शिखर वार्ता करेंगे। महाबलीपुरम में 5000 से ज्यादा पुलिस जवान तैनात किए गए हैं। शोर टेंपल के समीप समुद्र में तटरक्षक बल का पोत भी तैनात किया गया हैं। ओल्ड महाबलीपुरम रोड समेत चप्पे-चप्पे पर कड़ी सुरक्षा की गई हैं। तटरक्षक बल का एक अन्य पोत भी मंदिर से कुछ दूरी पर तैनात किया गया हैं। इसकी तैनाती पर एक रक्षा अधिकारी ने कहा कि इसमें कुछ भी असामान्य नहीं है। शहर में दर्जनों अस्थाई पुलिस चौकियां बनाई गई हैं। 800 सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।