भारत का सेमीफाइनल मुकाबला 9 जुलाई को न्यूजीलैंड से होगा, मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेलेंगे

0
110

नई दिल्ली। सेमीफाइनल की टीमें तय हो गयी है। विश्व कप के लीग मुकाबले की नंबर वन टीम भारत का मुकाबला चौथे नंबर की टीम न्यूजीलैंड से होगा, जबकि प्वाईंट टेबल की दूसरे नंबर की टीम आस्ट्रेलिया, तीसरे नंबर की टीम मेजबान इंग्लैंड से भिड़ेगा। भारत सेमीफाइनल मुकाबला 9 जुलाई को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेलेगा। यह वही मैदान हैं, जहां हाल ही में वर्ल्ड कप के लीग मुकाबले में उसने पाकिस्तान को मात दी थी। इस मैदान पर भारत का ओवरआॅल रेकॉर्ड 50-50 हैं। दूसरे सेमीफाइनल की बात करें तो नंबर 2 पर रही आॅस्ट्रेलिया और नंबर 3 इंग्लैंड के बीच बर्मिंगम में 11 जुलाई को यह मुकाबला खेला जाएगा। भारत और न्यू जीलैंड की टीमें लीग स्टेज पर आपस में नहीं भिड़ीं थीं। इन दोनों का मैच बारिश के कारण धुल गया था। सेमीफाइनल मुकाबले की बात करें तो इतिहास टीम इंडिया के पक्ष में दिखता है। विश्व कप के इतिहास में टीम इंडिया ने अब तक 7 सेमीफाइनल मुकाबले खेले हैं और 4 में जीत हासिल की है, जबकि न्यू जीलैंड ने 8 सेमीफाइनल मैचों में महज 1 में ही जीत दर्ज की है। एक तरह से न्यू जीलैंड को सेमीफाइल का चोकर्स भी कहा जा सकता है। भारतीय टीम सातवीं बार सेमीफाइनल में पहुंची है। बीते छह मौकों से तीन बार उसे जीत (1983, 2003, 2011) मिली है और तीन बार हार (1987, 1996, 2015) में उसे हार मिली थी। वहीं न्यू जीलैंड की टीम सिर्फ एक बार (2015) सेमीफाइनल में जीत हासिल कर पाई है। ऐसे में सेमीफाइनल के दबाव में भारतीय टीम के जीतने की संभावनाएं अधिक हैं क्योंकि दबाव झेलने को लेकर उसकी मानसिक तैयारी मजबूत दिखती है। भारत ने ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर न्यू जीलैंड के खिलाफ एक ही मैच खेला है। 1975 में खेले गए इस मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। कुल मिलाकर भारत ने इस मैदान पर कुल 10 मैच खेले हैं जिसमें से उसने पांच जीते और इतने ही मैच हारे हैं।