मुख्यमंत्री ने चंद्रबाबू नायडू के परिवार के सदस्यों की सुरक्षा हटाने के निर्देश दिए

0
43

अमरावती। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने मंगलवार को तेदेपा प्रमुख चंद्रबाबू नायडू के परिवार के सदस्यों की सुरक्षा हटाने के निर्देश दिए। पूर्व मुख्यमंत्री नायडू के बेटे और पूर्व मंत्री नारा लोकेश को पहले जेड प्लस सिक्युरिटी मिली हुई थी। लेकिन अब दोनों के साथ 2+2 गनमैन ही रहेंगे। नायडू परिवार के बाकी सदस्यों की सुरक्षा पूरी तरह से हटा ली गई है। पिछले दिनों आम नागरिकों की तरह एयरपोर्ट पर चंद्रबाबू की तलाशी ली गई थी। इस पर तेदेपा ने कहा था कि एक पूर्व मुख्यमंत्री के साथ ऐसा बर्ताव ठीक नहीं है। सोमवार को जगन सरकार ने चंद्रबाबू के कार्यकाल में बनी शासकीय इमारत ‘प्रजा वेदिका’ को गिराने का आदेश दिया था। मुख्यमंत्री ने कहा था कि इमारत नियमों के खिलाफ है और इसे बनाने में भ्रष्टाचार हुआ था। यह इस इमारत में होने वाली आखिरी मीटिंग है। इसी हॉल से निर्देश दे रहा हूं। मंगलवार को मीटिंग खत्म होने के बाद इमारत को गिरा दिया जाएगा। एक मजबूत संदेश देने के लिए उदाहरण के साथ चलना जरूरी है। यहीं से शुरूआत करते हैं। इमारत का निर्माण आंध्र प्रदेश की केपिटल रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी ने किया था। विपक्ष के नेता और तेलुगु देशम पार्टी प्रमुख नायडू का निवास भी इसी के पास है। नायडू ने जून महीने की शुरूआत में रेड्डी से निवेदन किया था कि इस इमारत को विपक्ष के नेता के निवास के तौर पर घोषित कर दिया जाए। उनके कार्यकाल में ज्यादातर सरकारी बैठके यही पर होती थी।