कराची। पाकिस्तान के चीफ सिलेक्टर इंजमाम उल हक को विश्वास है कि उनकी टीम वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ लगातार 6 हार के क्रम को तोड़ने में सफल होगी। भारत और पाकिस्तान के बीच 16 जून को वर्ल्ड कप का मैच खेला जाएगा। पाकिस्तान वनडे वर्ल्ड कप में भारत को कभी हरा नहीं पाया है लेकिन पूर्व टेस्ट कप्तान का मानना है कि पाकिस्तान अगले महीने होने वाले मैच में इस पराजय के क्रम को तोड़ सकता है। इंजमाम ने कहा, लोग भारत और पाकिस्तान के मैच को बहुत गंभीरता से लेते हैं और कुछ तो यहां तक कहते है कि यदि वर्ल्ड कप के दौरान यदि भारत को हरा दिया तो भी वे खुश हो जाएंगे। मुझे उम्मीद है कि वर्ल्ड कप मैचों में भारत के खिलाफ हार का क्रम इस बार टूटेगा। 120 टेस्ट मैच खेल चुके इंजमाम ने कहा, वर्ल्ड कप में सिर्फ भारत के खिलाफ मैच नहीं है, पाकिस्तान में अन्य टीमों को भी हराने की क्षमता हैं।पाकिस्तान लगातार 10 इंटरनेशनल वनडे मैच हारने के बाद वर्ल्ड कप के पहले अभ्यास मैच में अफगानिस्तान से भी हार चुका है। वर्ल्ड कप टीम में अंतिम क्षणों में किए गए बदलाव की वजह से इंजमाम की चयन समिति को आलोचनाएं झेलनी पड़ रही हैं। इंजमाम ने कहा, लोग सोचते हैं कि 14.15 खिलाड़ियों को चुनना आसान होता है लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं है क्योंकि बहुत दबाव रहता है। हमारे लिए वर्ल्ड कप हेतु तेज गेंदबाजों को चुनना बहुत कठिन है क्योंकि मोहम्मद आमिर, जुनैद खान और उस्मान शिनवारी भी मौजूद थे। उन्होंने मोहम्मद हसनैन के चयन का बचाव किया और कहा कि वे 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले इस गेंदबाज की वजह से विविधता आती है। अफगानिस्तान के खिलाफ हार के बारे में इंजमाम ने कहा कि किसी भी टीम को कमजोर नहीं माना जाना चाहिए। अफगानिस्तान जैसी टीम वर्ल्ड कप में बड़ी टीमों के खिलाफ उलटफेर कर सकती हैं।