लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवें चरण में सोमवार को राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। सभी 23 हजार 783 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से मतदान जारी है जो शाम 6 बजे तक होना है। दोपहर 1 बजे 42.65 प्रतिशत मतदान हो चुका है। इससे पहले सुबह 11 बजे तक यहां 29.37% जबकि सुबह 9 बजे तक 14.1 प्रतिशत वोट डाले जा चुके थे। इससे पहले प्रदेश में 29 अप्रैल को लोकसभा के प्रथम चरण के मतदान में मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया था और रिकॉर्ड 68.17 प्रतिशत मतदान हुआ था। प्रदेश में इस चरण में 12 सीटों पर कुल 134 उम्मीदवार के भाग्य का फैसला होगा। इनमें भाजपा से 11 उम्मीदवार, बसपा से 10, सीपीआई से 1, सीपीआईएमसे 3 जबकि 29 अन्य दल, 68 निर्दलीय प्रत्याशी शामिल हैं। 118 पुरुष और 16 महिला प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि इनमें से एक करोड़ 21 लाख 45 हजार 812 पुरूष और एक करोड़ 9 लाख 22 हजार 931 महिला मतदाता एवं 125 अन्य मतदाता हैं। इनमें से लगभग 7 लाख नव मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान केंद्र के 100 मीटर के दायरे में किसी भी व्यक्ति (पीठासीन अधिकारियों के अलावा) द्वारा मोबाइल, कॉर्डलेस फोन्स, वायलैस सेट्स आदि ले जाने पर पाबंदी रहेगी। शान्तिपूर्ण चुनाव के लिए कानून एवं व्यवस्था के व्यापक प्रबंध किए गए है। गत विधानसभा चुनाव एवं राज्य में हुए लोकसभा के प्रथम चरण के मतदान में मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया जो अपने आप में उपलब्धि है।