कांग्रेस दलित, शोषित और वंचित समाज को गाली देगी, तो मैं बर्दाश्त नहीं करूंंगा – पीएम मोदी

0
96

सोलापुर । लोकसभा चुनाव प्रचार में जुटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को महाराष्ट्र के शोलापुर में थे। यहां उन्होंने एक रैली में दलितों के बहाने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला। मोदी ने कहा, मैं पिछड़ा हूं इसलिए कांग्रेस मुझे गाली देती है। कभी मेरी हैसियत बताई जाती है तो कभी मेरी जाति पर हमला बोला जाता है। सारे मोदी को चोर बताया जा रहा है। कांग्रेस पूरे पिछडे़-समाज को चोर कह रही है। आप मुझे गाली दीजिए, मैं सालों से बर्दाश्त कर रहा हूं और कर लूंगा, लेकिन यदि कांग्रेस दलित, शोषित और वंचित समाज को गाली देगी, तो मैं बर्दाश्त नहीं करूंंगा। मालूम हो, राहुल गांधी अपनी चुनावी रैलियों में कह रहे हैं कि मोदी चोर है। नरेंद्र मोदी ने नीरव मोदी को भगाया है। वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी बुधवार को दलित कार्ड खेला। चुनाव आयोग ने योगी के चुनाव प्रचार पर 72 घंटे की रोक लगाई है। इसके बाद से वे मंदिर-मंदिर जा रहे हैं। मंगववार को लखनऊ में थे, तो बुधवार को अयोध्या में हैं। यहां एक दलित परिवार के घर पहुंचे और खाना खाया।