नोवाक जोकोविच रिकॉर्ड 7वीं बार बने चैंपियन

71
757

ऑस्ट्रेलियन ओपन 2019 के 107वें फाइनल में जीत हासिल कर नोवाक जोकोविच 7वीं बार विजेता बने हैं. नोवाक जोकोविच ने राफेल नडाल को 6-3, 6-2, 6-3 के अंतर से मात देकर रिकॉर्ड सातवीं बार नोर्मन ब्रूक्स ट्रॉफी अपने हाथों में उठाई है. लेकिन इस हार के साथ 32 साल के नडाल 2009 के बाद मेलबर्न पार्क में दोबारा खिताब जीतने से चूके और ओपन युग में सभी चार ग्रैंड स्लैम दो-दो बार जीतने का उनका सपना टूट गया. आधुनिक युग में जोकोविच सबसे अधिक खिताब जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. वहीं रोजर फेडरर ने छह बार इस खिताब को जीता है. जोकोविक ने 2008 के बाद 2011, 2012, 2013 में लगातार तीन बार ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीतने की हैट्रिक लगाई थी. इसके बाद उन्होंने 2015, 2016 में इस ग्रैंड स्लैम को अपने नाम किया था. इस बार दोनों के बीच मुकाबले करीब चला 2 घंटे चार मिनट चला.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here