फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ याचिका पर जल्द सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इनकार

0
54

नई दिल्ली। फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ याचिका पर जल्द सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट ने इनकार कर दिया है। बॉम्बे हाईकोर्ट ने इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने से मना कर दिया था। इसके बाद याचिकाकर्ता सुप्रीम कोर्ट जा पहुंचे। मामले की सुनवाई के दौरान में चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने वकील से पूछा, क्या यह फिल्म बायोपिक है ,सुप्रीम कोर्ट में इस फिल्म की रिलीज के खिलाफ कांग्रेस के मीडिया पैनललिस्ट की याचिका पर 8 अप्रैल को सुनवाई होनी है। आपको बता दें कि इसके पहले पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक पीएम नरेंद्र मोदी की रिलीज डेट आगे बढ़ाए जाने को लेकर लगाए जा रहे कयास खत्म हो चुके हैं। गुरुवार को इस फिल्म के प्रड्यूसर संदीप सिंह ने खुद ही सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी थी। उन्होंने अपने आॅफीशियल ट्वीटर एकाउंट पर यह जानकारी साझा करते हुए लिखा था कि फिल्म अब 5 अप्रैल को रिलीज नहीं होगी लेकिन रिलीज के बारे में भी कुछ स्पष्ट जानकारी नहीं दी थी, उन्होंने कहा था कि रिलीज डेट की जानकारी भी जल्दी ही बताई जाएगी। पीएम नरेंद्र मोदी फिल्म को रिलीज को रोके जाने के लिए दिल्ली, मुंबई और इलाहाबाद हाई कोर्ट में याचिकाएं दाखिल की गई थीं, लेकिन अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक जा पहुंचा है। सुप्रीम कोर्ट इस मामले की सुनवाई 8 अप्रैल सोमवार को करेगा।