वाशिंगटन। न्यूजर्सी जूरी ने जॉनसन एंड जॉनसन को टेलकम पाउडर कैंसर मामले में राहत दे दी है। एक आदमी ने आरोप लगाया था कि बेबी पाउडर सहित कंपनी के टेल्क-बेस्ड उत्पाद उसके मेसोथेलिओमा का कारक है। हालांकि, जूरी ने ध्वनिमत से अपना फैसला कंपनी के पक्ष में सुना दिया। जॉनसन एंड जॉनसन देश भर में टेल्क संबंधी करीब 13 हजार मुकदमों का सामना कर रहा है। कंपनी ने कहा है कि उसका टेल्क कैंसर का कारक नहीं है। दुनिया भर में नियामकों द्वारा अनगिनत अध्ययनों और जांच में उसके टेल्क को सुरक्षित और एस्बेस्टस फ्री पाया गया। पिछले महीने पूरी हुई सुनवाई में रिमोंडी के लिए वकीलों ने जूरी को बताया था कि एस्बेस्टस-टेंटेड जॉनसन एंड जॉनसन के टेल्क उत्पाद लोगों को मेसोथेलिओमा हो जाता है। यह एक प्रकार का कैंसर है, जो एस्बेस्टस से जुड़ा है। मगर, बुधवार को महज आधे घंटे की बातचीत के बाद जूरी ने फैसला कंपनी के हक में सुना दिया। बताते चलें कि अतीत में जॉनसन एंड जॉनसन पाउडर से दुनियाभर में कैंसर के मामले सामने आए थे, जिसके बाद कंपनी पर करोड़ों डॉलर का जुर्माना लगा था।