नई दिल्ली – भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने कहा कि यदि वे आगामी आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करेंगे तो विश्व कप के लिए उन्हें टीम इंडिया में जगह मिल जाएगी। रहाणे 23 मार्च से शुरू होने जा रहे आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की कमान संभालेंगे। उन्होंने कहा, मैं विश्व कप के मद्देनजर खुद पर अतिरिक्त दबाव नहीं डालूंगा इस लीग के दौरान मेरा ध्यान राजस्थान रॉयल्स टीम के लिए उम्दा प्रदर्शन करने का रहेगा। रहाणे ने कहा, आईपीएल में मेरा नजरिया अलग नहीं रहेगा क्योंकि इसमें भी क्रिकेट ही खेलना है। आपको अच्छा प्रदर्शन कर टीम के लिए रन बनाने हैं। मेरा ध्यान विश्व कप पर नहीं होकर राजस्थान रॉयल्स टीम पर रहेगा। यदि मैंने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया तो विश्व कप के लिए मुझे अपने आप टीम में जगह मिल जाएगी ,वैसे भारतीय कप्तान विराट कोहली पहले ही कह चुके है कि आईपीएल के प्रदर्शन का विश्व कप टीम चयन के लिए कोई महत्व नहीं मिलेगा क्योंकि इसके लिए टीम के अधिकांश खिलाड़ियों के नाम तय हैं। उल्लेखनीय है कि टीम इंडिया पिछले काफी समय से बल्लेबाजी में चौथे क्रम को लेकर चिंतित चल रही है। टीम प्रबंधन ने प्रयोग क तौर पर इस दौरान कई खिलाड़ियों को आजमाया लेकिन रहाणे को मौका नहीं दिया गया। भारत ने इस क्रम के लिए अंबाती रायुडू केएल राहुल रिषभ पंत महेंद ्रसिंह धोनी और विजय शंकर को आजमाया। रहाणे ने भारत की तरफ से 90 वनडे में 35.26 की औसत से 2962 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 3 शतक और 24 अर्द्धशतक लगाए। वे ओपनर और मध्यक्रम के बल्लेबाज के रूप में खेले। विश्व कप में उनका अनुभव टीम के लिए लाभदायक साबित हो सकता है लेकिन उन्हें मध्यक्रम की परेशानी को दूर करने वाले दावेदारों में उन्हें गिना नहीं जा रहा है