सचिन से 139 पारियां कम खेलकर कोहली ने 40वां शतक बनाया।

0
56

विराट कोहली का इस साल यह दूसरा वनडे शतक है। इससे पहले उन्होंने 15 जनवरी को एडिलेड में आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ 104 रन की पारी खेली थी। कोहली ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ 7वीं बार शतकीय पारी खेली। कोहली ने 40 शतक के लिए 216 पारियां खेलीं। वहींए सचिन तेंदुलकर 355 पारियों में इस आंकड़े तक पहुंचे थे। कोहली ने शतकीय पारी के दौरान वनडे करियर में 1000वां चौका लगाया। वे ऐसा करने वाले दुनिया के 12वें और भारत के चौथे बल्लेबाज हैं। वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा चौके लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। सचिन ने 463 मैच में 2016 चौके लगाए। भारत की ओर से वीरेंद्र सहवाग ने 251 मैच में 1132 और सौरव गांगुली ने 311 मैच में 1122 चौके लगाए थे।