सिद्धू ने पुलवामा अटैक के जवाब में पाकिस्तान के बालाकोट में किए गए भारतीय सेना के एयर स्ट्राक पर किया सवाल खड़े।

0
97

बॉलीवुड डेस्क: पंजाब के कैबिनेट मिनिस्टर और टीवी पर्सनालिटी नवजोत सिंह सिद्धू द कपिल शर्मा शो में एक बार फिर वपासी कर सकते है। टीवी पर वापसी की खबरों के बीच सिद्धू ने पुलवामा अटैक के जवाब में पाकिस्तान के बालाकोट में किए गए भारतीय सेना के एयर स्ट्राक पर सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने इसे लोकसभा चुनाव जीतने के लिए सरकार का एक हथकंडा बताया है। सिद्धू ने ट्वीट किया – 300 आतंकी मारे गए या नहीं इसका मकसद क्या था आतंकियों को मारा गया या केवल पेड़ गिराए गए , क्या ये चुनावी नौटंकी थी दुश्मन से लड़ने की आड़ में हमारी जमीन पर हमसे धोखा किया गया। सेना को राजनीतिक फायदो के लिए इस्तेमाल करना बंद करो। ऊंची दुकान, फीका पकवान।