मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस कानी कुसृति ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का खुलासा किया

0
305

मुंबई । ग्लैमर से भरी फिल्म इंडस्ट्री में काम के बदले शारीरिक संबंध बनाने के कई मामले हमारे सामने आ चुके हैं। ऐसा ही एक सनसनीखेज खुलासा मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस कानी कुसृति ने किया है। कानी का कहना है कि फिल्म मेकर्स द्वारा संबंधों की बार-बार मांग किए जाने के कारण उन्हें फिल्म इंडस्ट्री छोड़नी पड़़ी। एक्ट्रेस ने यहां तक कहा कि मांग पूरी करने के लिए उसकी मां को माध्यम बनाया गया। फिल्म मेकर्स ने उनकी मां को कहा कि मुझे उनकी मांग पूरी करनी ही होगी। कानी का कहना है कि विभिन्न माध्यमों से होने वाली फिल्म मेकर्स की मांग को वह पूरा नहीं कर पाई जिस कारण उसे एक्टिंग छोड़नी पड़ी। बता दें कि कानी कुसृति ने कॉकटेल व शिकर जैसी उल्लेखनीय फिल्मों में काम किया है। उन्होंने तमिल फिल्मों पिसासू और बर्मा में भी छोटी भूमिकाएं निभाई हैं। हालांकि एक शॉर्ट फिल्म मां से उनको पहचान मिली। इसके बाद से वो तमिल दर्शकों के बीच एक लोकप्रिय चेहरा बन गईं। इसका निर्देशन सरजू केएम ने किया है। उल्लेखनीय है कि देश में मी टू जैसे अभियान के बाद ऐसे कई मामले सामने आए जिनमें महिलाओं ने उनके साथ हुए यौन शोषण की घटनाओं को काफी उजागर किया।