बैराड़ शिवपुरी। फसल को जानवरों से बचाने के लिए खेत में छोड़े गए करंट से एक युवक की मौत हो गई। मौत के बाद युवक के परिजनों ने जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों ने बैराड़ में सड़क पर युवक का शव सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया। जानकारी के मुताबिक जिले के बैराड़ अन्तर्गत ग्राम रईयन में सौरव पिता रवि शर्मा 22 सुबह अपने खेत में शकरकंदी की फसल देखने जा रहा था। तभी रास्ते में वो संतोष पुत्र शिवनारायण यादव के खेत से गुजरा तो वहां बागड़ में प्रवाहित करंट की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई थी। ये करंट जानवरों से फसल को बचाने के लिए छोड़ा गया था, लेकिन ये करंट सुबह तक प्रवाहित रहा। सौरव इसी की चपेट में आया और उसकी मौत हो गई। सौरव की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने थाने पर खासा हंगामा किया। ग्रामीण खेत मालिक संतोष यादव के खिलाफ नामजद रिपोर्ट लिखाना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने केवल मर्ग कायम किया और जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की बात कही। इससे नाराज ग्रामीणों ने बैराड़ रोड़ पर जाम लगाते हुए वाहनों की आवाजाही रोक दी। ग्रामीण संतोष यादव के खिलाफ रिपोर्ट कराने पर अड़े थे लेकिन पुलिस का कहना था कि पीएम रिपोर्ट और परिजनों का बयान के बाद केस दर्ज किया जाएगा। इसी को लेकर परिजनों ने दोपहर तक पीएम नहीं कराया। फिर वे बैराड़ के चौराहे पर शव सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया।