मुख्यमंत्री कमलनाथ की विशेष पहल पर छिन्दवाड़ा विश्वविद्यालय को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की धारा 2(एफ) के अंतर्गत, शासकीय विश्वविद्यालयों की मान्य सूची में शामिल किया गया

0
133

छिन्दवाड़ा। मुख्यमंत्री कमलनाथ की विशेष पहल पर छिन्दवाड़ा विश्वविद्यालय को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की धारा 2(एफ) के अंतर्गत शासकीय विश्वविद्यालयों की मान्य सूची में शामिल कर लिया गया है। इतने कम समय में छिन्दवाड़ा विश्वविद्यालय को मान्यता मिलना जिले के लिये एक विशेष उपलब्धि है। छिन्दवाड़ा विश्वविद्यालय के कुल सचिव ने बताया कि मान्यता मिलने के बाद अब छिन्दवाड़ा विश्वविद्यालय को भारतीय विश्वविद्यालय संघ में दर्ज करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। इससे विश्वविद्यालय द्वारा सभी छात्र गतिविधियों को स्वयं के स्तर पर अगले शिक्षा सत्र से प्रारंभ किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि भारतीय विश्वविद्यालय संघ में पंजीकरण की कार्यवाही शीघ्र ही संपन्न कर ली जाएगी।