पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज जी के जन्म दिवस पर , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया नमन

0
66

नई दिल्ली। पूर्व विदेश मंत्री और भारतीय जनता पार्टी की दिगंवत नेता सुषमा स्वराज का 14 फरवरी को जन्मदिन हैं। सुषमा स्वराज भारतीय राजनीति की लोकप्रिय नेता, कुशल वक्ता और भाजपा की वरिष्ठ नेता रहीं। उनका जन्म 14 फरवरी, 1952 को पंजाब के अंबाला में हुआ था। सुषमा राजनीति में 25 बरस की उम्र में आईं थीं। सुषमा स्वराज का 67 साल की उम्र में 6 अगस्त 2019 को निधन हुआ था।सुषमा स्वराज की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर और बेटी बांसुरी स्वराज ने उन्हें याद करते हुए असाधारण नेता बताया है। बता दें कि सुषमा स्वराज ने मोदी सरकार के पहले कार्यकाल के दौरान विदेश मंत्री का पद संभाला था।
स्वराज को याद करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि वह भारतीय मूल्यों और लोकाचार से दृढ़ता से जुड़ी थीं। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘सुषमा जी को नमन। वह सार्वजनिक सेवा के लिए गरिमा, शालीनता और अटूट प्रतिबद्धता का प्रतीक हैं। वह दृढ़ता से भारतीय मूल्यों और लोकाचार से जुड़ी हुई थीं, राष्ट्र के लिए उन्होंने महान सपने देखे थे। वह एक असाधारण सहयोगी और एक उत्कृष्ट मंत्री थीं।’