सीएम ने खारून में डुबकी लगाकर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की

0
79

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज पुन्नी मेले का आयोजन किया गया है। राजधानी में खारून नदी के तट पर पुन्नी मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। इस मेले में मंगलवार तड़के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी पहुंचे और खारून में डुबकी लगाकर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। इस दौरान सीएम नदी में तैरे और उन्होंने पानी में कलाबाजी भी लगाई। इसके बाद मुख्यमंत्री नदी तट स्थित हटकेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे और जलाभिषेक व विशेष पूजा-अर्चना कर मेले की विधिवत शुरूआत की। कार्तिक पूर्णिमा के दिन महादेव घाट पर करीब 600 वर्षों से मेले का आयोजन हो रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल परंपरागत आरती कार्यक्रम में शामिल हुए और दीपदान किया। उन्होंने कार्तिक पूर्णिमा की सभी को बधाई व शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर लोककलाकार दिलीप षडंगी ने राज्यगीत ‘अरपा पैरी के धार’ की प्रस्तुति दी। खारुन नदी पर मेले की सुबह पुण्य स्नान के पहले सोमवार रातभर धार्मिक कार्यक्रम जैसे शिवमहापुराण, रुद्राभिषेक, गंगा आरती, नृत्य-नाटिका शिवगंगा, रामलीला समेत अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मेले में और स्नान के लिए श्रद्धालु दूर-दूर से पहुंच रहे हैं।