पीएम मोदी ने कर्ज़माफी और बिजली के मुद्दे पर कमलनाथ सरकार को आड़े हाथों लिया

0
92

 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज खरगोन में आम सभा की। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2019 में उनकी ये आखिरी सभा थी। खरगोन सहित मालवा-निमाड़ की 8 सीटों पर 19 मई को मतदान है। पीएम मोदी ने यहां कमलनाथ सरकार पर सीधा हमला बोला। कर्ज़माफी और बिजली के मुद्दे पर कमलनाथ सरकार को आड़े हाथों लिया। अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनायीं और आदिवासियों को भरोसा दिलाया कि सरकार उनके साथ है।नर्मदा अंचल में आए पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरूआत भारत माता,नर्मदे हरे, जय महेश्वर, जय औकारेश्वर के नारे के साथ की। उन्होंने लोकल बोली में सबका अभिवादन किया। यहां आकर सबसे पहले पीएम ने स्वतंत्रता संग्राम के नायक भीमा नायक को याद किया। भीमा नायक स्मारक बनाने पर शिवराज सिंह चौहान और उनकी टीम को बधाई दी। पीएम ने निमाड़ की धरती पर स्व. कुशाभाऊ ठाकरे को भी याद किया। लोकसभा चुनाव से पहले आखिरी सभा में इतनी भीड़ देखकर पीएम ने कहा ये दिल की आवाज है। इसने 2019 के चुनाव में रंग भर दिया है। पीएम ने कहा खरगोन वो इलाका है जहां आतंकवाद खत्म करने में जनता का सहयोग मिला।पीएम मोदी ने सीधे-सीधे कमलनाथ सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा प्रदेश में ढाई मुख्यमंत्री की सरकार है। एमपी में ट्रासफर उद्योग चल रहा है। दिल्ली भेजा पैसा चुनाव प्रचार में लगा दिया गया। तुगलक चुनाव घोटला किया गया जिसमें करोड़ों रुपए बरामद किए गए। यहां विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने वादा किया था कि हम 10 दिन में किसानों का कर्ज माफ कर देंगे। अब तक कर्ज माफ हुआ क्या? उल्टा बैंक नए कर्ज नहीं दे रहे। जिन्होंने कर्ज माफ नहीं किया, उनसे कहिए कि आप हमें माफ करो और जाओ। सभा में बड़ी संख्या में आए आदिवासी समाज के लोगों से मुखातिब होेते हुए प्रधानमंत्री ने कहा जब तक मोदी हैं, बीजेपी है तब तक जंगल में रहने वाले इस समुदाय की जमीन पर कोई हाथ नहीं लगा सकता है। केन्द्र सरकार लगातार आदिवासी कल्याण और जनसुनवाई के लिए काम कर रही है। पीएम ने कहा ऐसा झूठ फैलाया जा रहा है कि मोदी किसानों के खाते में जो पैसा जमा करता है, वो चुनाव के बाद वापस लेगा। भारत सरकार आपके खाते में जो पैसे जमा कर रही है वो पैसे आपके हैं, दुनिया की कोई ताकत उन पैसों को वापस नहीं ले सकती। फसलों की लागत कम हो और उचित मूल्य मिले, ये हमारा निरंतर प्रयास रहा है। अन्नदाता अब ऊजार्दाता भी बने इसके लिए हम कदम उठा चुके हैं। किसान अपनी जमीन पर सोलर पैनल लगाकर बिजली पैदा करें और राज्य सरकार उस बिजली को खरीदे, ऐसे प्रयास हमारी सरकार कर रही है