रणवीर ने अभिनंदन का वेलकम करते हुए लिखा. आपकी वीरता सर आंखों पर!

0
102

पुलवामा हमले के बाद बॉलीवुड ने पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगा दिया है। कई भारतीय कलाकार इस बैन का समर्थन कर रहे हैं। इसी मुद्दे पर रणवीर सिंह ने भी खुलकर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि अगर किसी भी सैनिक के परिवार वालों को लगता है कि हमें पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम नहीं करना चाहिए तो हमें ऐसा ही करना चाहिए। एक मीडिया इवेंट के दौरान पाक कलाकारों के बैन पर सवाल पूछे जाने पर रणवीर ने कहा कि बहुत से लोगों का ऐसा मानना है कि खेल और कला को राजनीति से नहीं जोड़ा जाना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि कलाकार और खिलाड़ी होने के चलते हम वैसा बलिदान नहीं कर सकतेए जैसा हमारे जवान करते हैं। खेल और कला अलग चीजें हैं। इनकी सीमाएं भी अलग होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे में अगर किसी भी जवान की मां घरवालों को ऐसा लगता कि पाकिस्तानी कलाकारों के साथ नहीं जुड़ना चाहिए तो हमें इसे फॉलो करना चाहिए।
रणवीर ने अभिनंदन का वेलकम करते हुए लिखा. आपकी वीरता सर आंखों पर!